गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कार हटाने को कहने पर पिता-पुत्र‌ ने बाइक सवार की बुरी तरह से पिटाई कर दी। नीति खंड-2 में रहने वाली नेहा गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पति राकेश कुमार 12 सितंबर की रात में सवा दस बजे बाइक को घर के अंदर ला रहे थे। तभी पड़ोसी मदनलाल गर्ग अपनी कार से वहां पहुंचे और उन्होंने कार को इतना आगे कर लिया कि बाइक के के लिए जगह नहीं बची। राकेश ने कार पीछे करने के लिए कहा तो मदनलाल गाली गलौज देते‌हुए राकेश को पीटने लगे। तभी मदललाल का बेटा प्रदीप भी आ गया और दोनों ने उनके पति पर हमला कर दिया। राकेश ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने घर में घुसकर बुरी तेरह से पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...