रामनगर, जनवरी 28 -- काशीपुर संवाददाता। एक व्यक्ति ने दो युवकों पर उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। मानपुर रोड निवासी मनोहर लाल पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बाजपुर संजय कॉलोनी निवासी विजयदीप पुत्र स्वर्गीय चंद्रबल्लभ ढोंडियाल उसके बेटे नितिन अरोरा से रंजीत रखते हैं और वह उसको आए दिन धमकियां भी देते रहते हैं। 12 दिसंबर की रात विजयदीप और अजयदीप अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसका बेटा नितिन अरोरा भी घर पहुंच गया। इसके बाद उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान वह दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए एलडी भट्ट रा...