लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग इलाके में एक अधिवक्ता से पिता-पुत्र ने इलाज के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए। रुपये लौटाने का वक्त पूरा होने पर आरोपी फोन नहीं उठाया। रुपये मांगने पर धमकी दी गई। परेशान अधिवक्ता ने कैसरबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता कृष्णमुरारी मिश्रा ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा स्थित खाते से 9 व 11 जनवरी 2019 को पांच लाख रुपये निकाले थे। यह रुपये रायबरेली बछरावां के सेंहगों सुनहरा निवासी पुत्तीलाल व उसके बेटे अजय कुमार को दिया था। इन लोगों ने यह रकम पत्नी व मां का इलाज कराने के लिए लिया था। रकम एक वर्ष में वापस करने का वादा किया था। लेकिन रकम वापस करने का समय बीतने के बाद से तीनों आरोपी फोन नहीं उठा रहे हैं। पीड़ित ने कैसरबाग थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने...