रामपुर, दिसम्बर 3 -- कोतवाली स्वार क्षेत्र में रंजिशन पिता पुत्र को लाठी डंडों से पीटा। गांव के ही चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के जालफ नगला गांव की है। गांव निवासी यासीन का बेटा साहिल कब्रिस्तान के पास खेल रहा था। आरोप है गांव के ही कुछ लोग उसके पास आ गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बेटे की चीख पुकार सुन पिता यासीन भी मौके पर आ गए। पिता ने आरोपियों से बेटे को बचाने की कोशिश की तो वह और उग्र हो गए। पिता को जमीन पर लेटाकर आरोपियों ने लाठी डंडे एवं बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। शोर सरावा होने पर आस पड़ोस के तमाम लोग मौके पर आ गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से खिसक लिए। मारपीट की सूचना मिलते ही ...