लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- लखीमपुर शारदानगर रोड पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित निजी बस ने सामने से आ रही बाइक पर सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। अनियंत्रित बस सड़क के किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर बस में सवार चार यात्री भी जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार दोपहर एक निजी यात्री बस लखीमपुर से सवारियां भरकर निघासन की तरफ जा रही थी। तभी फूलबेहड़ थाना क्षेत्र की तेतारपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर शारदानगर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। बस बाइक को रौंदती हुई सड़क किनारे लगे पेड़ से जाकर टकरा गई। बाइक पर पिता पुत्र सवार थे। हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय बलवन्त सिंह और उनके बेटे 30 वर्षीय आनन...