दरभंगा, नवम्बर 18 -- घनश्यामपुर ‌। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की के यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी गांव निवासी मंशी चौपाल और उनके पुत्र संतोष चौपाल पर शादी का झांसा देकर दो साल से यौन शोषण करने का आरोप है। पीड़ित परिवार ने घनश्यामपुर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आवेदिका ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी पिछले दो वर्षों से उसका पीछा कर यौन शोषण कर रहे थे। जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया, तो उन्होंने इन्कार कर दिया।इस संबंध में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी।इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने गुप्त सूचना...