बरेली, जुलाई 29 -- फरीदपुर/भुता, संवाददाता। भुता के नगीरामपुर गांव के पप्पू ने बताया कि उनकी मां बिंद्रा देवी और भाई राहुल खेत की मेड़ पर पेड़ लगा रहे थे। आरोप है पड़ोसी खेत के लोगों ने हत्या की धमकी देते हुए दोनों को भगा दिया। आरोप है शाम को पांच लोग लाठी डंडें लेकर घर में घुस आए। उन्होंने पप्पू के पिता नरसिंह और पप्पू को बेहरमी से पीटा। दोनों को गंभीर चोटें आयी। उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पप्पू ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। नरसिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...