सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बालपुर में पड़ोसियों ने पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने और गांव छोड़ने की धमकी दी है। पीड़ित ने छह लोगों कर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के गांव बालपुर निवासी बालकिशन पुत्र खेमचंद ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे वह अपने बेटे विशाल के साथ अपने खेत में पानी देने का काम कर रहे थे। तभी गांव निवासी पड़ोसी खेत के मालिक सुरेंद्र व राजपाल पुत्रगण तेलूराम, भानू प्रताप व अरविंद पुत्रगण राजपाल और मयंक एवं नितिन पुत्रगण सुरेंद्र एक साथ वहां पहुंचे। पीड़ित के अनुसार आरोपी अचानक गाली-गलौज करने लगे और फिर उनपर हमला कर दिया। आरोप है बुरी तरह पीटते वक्त आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि या तो गांव छोड़कर चले ज...