बरेली, अक्टूबर 18 -- बरेली। रायपुर हंस की कटरी में तिहरे हत्याकांड की रंजिश में अगस्त में गजसिंहपुर निवासी पिता-पुत्र को गोली मार दी गई थी। फरीदपुर पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही थी और घटना संदिग्ध पाई गई। मगर अब इस केस की विवेचना शाहजहांपुर ट्रांसफर कर दी गई है। तीन अगस्त की शाम सुरेश प्रधान पक्ष के गजसिंहपुर निवासी सूरजपाल और उसका बेटा अजय गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी थी। इस मामले में परमवीर पक्ष के अमरजीत, अजीत, आरेंद्र, नन्हे, रंजीत एवं दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। सूरजपाल के बेटे राहुल सिंह ने आरोप लगाया कि तीन अगस्त की दोपहर 2:00 बजे गांव के नन्हे और रंजीत से उनके भाई अजय की कहासुनी हो गई थी। इस पर गांव के लोगों ने बीचबचाव कर दिया और उनके पिता और भाई फसल की रखवाली करने खेत पर चले गए। व...