बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- पिता-पुत्र के हाई वोल्टेज ड्रामे में कसार थाने की पुलिस होती रही परेशान पिता ने कहा, पुत्र को अगवा कर जबरन कराया नामांकन नामांकन कराने के बाद पुत्र ने कहा, स्वेच्छा से भरा है पर्चा शेखपुरा । हिन्दुस्तान संवाददाता नामांकन के अतिम दिन शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के पास बेलहारी के पिता सुरेश महतो और पुत्र रंधीर कुमार के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पहले पिता ने कसार थाना में पुत्र का अपहरण कर जबरन शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करवाने का आवेदन दिया। परंतु, जब पुत्र नामांकन कराकर बाहर निकला तो कहा, उसने स्वेच्छा से नामांकन कराया है। पिता और पुत्र के इस ड्रामे में कसार थाने की पुलिस को घंटों हांफना पड़ा। नामांकन कराकर बाहर निकलते ही पूछताछ के लिए पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। थाने में दिये गये आवेदन में पिता ने गा...