शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- पुवायां। जठियापुर बुजुर्ग गांव के संतोष कुमार ने गांव के ही जगदीश प्रसाद, सुरेश, नितिन, विमल के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। संतोष ने बताया कि 21 नवंबर के शाम 7 बजे वह अपने पुत्र सचिन और पुत्री अंशिका के साथ घर जा रहे थे कि रास्ते में जगदीश, सुरेश, नितिन, विमल ने मिलकर रोक लिया पहले गाली गलौज की जिसके बाद लाठी डंडों से मारा पीटा मारपीट में संतोष और सचिन को चोट भी आई जिनका मेडिकल भी हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...