गिरडीह, नवम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पिता-पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुटवाढ़ाब की है। इस संबंध में खुटवाढ़ाब निवासी संजय शर्मा की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी में खुटवाढ़ाब निवासी सुरेश राणा, परमेश्वर राणा, सुजीत राणा, पवन राणा व सुमा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोपियों पर गाली-गलौज करने एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है। संजय का कहना है कि जब उसके पिता खूबलाल शर्मा उसे बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...