सीतापुर, नवम्बर 4 -- खैराबाद, संवाददाता। खैराबाद के दरगाह भव्वापुर में किसान विकास निधि के बंटवारे में सात सौ रुपये कम मिलने का आरोप लगा बेटे ने पिटाई कर दी। वह पिता को बांका लेकर मारने के लिए दौड़ा। चीख पुकार पर भाई और बेटा बीच-बचाव करने के लिए दौड़े। छीना झपटी में बांका बेटे के लग गया। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। मामा की तहरीर पर खैराबाद पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। दरगाह के भव्वापुर निवासी बाबूराम के खाते में किसान विकास निधि का रुपया आया था। जिसमें से उन्होंने 650 रुपये बड़े बेटे भोला उर्फ तिवारी और 650 रुपये छोटे बेटे राजू को दे दिये। बचे हुए सात सौ रुपये बाद में राजू को देने का आरोप लगाते हुए रविवार की शाम को भोला अपने पिता बाबूराम से झगड़ा करने लगा। देखते ही पिता-पुत्र के बीच कहासुनी होने लगी। इसी द...