उरई, अक्टूबर 12 -- रामपुरा। रविवार को थाना रामपुरा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दरोगा की बीच चौराहे पर मारपीट कर दी। इस दौरान वहां से भाग रहे हमलावर युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। जबकि, पुलिस दरोगा के साथ मारपीट की घटना को सिरे से नकार रही है। जमालपुरा का 26 वर्षीय सोनभद्र उर्फ बल्लू का जमीनी विवाद पिता एवरन पाल के साथ था। इसमे पिता ने पुत्र की थाने में शिकायत की थी। एवरन पाल का पुत्र सोनभद्र उर्फ बल्लू खेतों को जोत रहा था। इसमे एवरन पाल को एतराज था। जमालपुरा के ग्रामीणों ने बताया पिता द्वारा रामपुरा थाने में तैनात दरोगा सुनील यादव का एक वीडियो हाथ लग गया था। जिसकी भनक दरोगा सुनील यादव को हो गई थी। दरोगा सुनील यादव ने रविवार को पिता-पुत्र को थाने के बगल में चौराहे पर बुलाया, दरोगा सुनील यादव ने जब सोनभद्र उर्फ बल्लू से ...