पीलीभीत, अप्रैल 30 -- एक दिन पहले बरखेड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत के बाद महिला की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद ने शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योराहा कल्याणपुर के पास सोमवार रात आठ बजे हादसा हुआ था। बरखेड़ा की ओर से आ रही बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुसने से बाइक पर सवार 50 वर्षीय पंचम लाल पुत्र मोतीलाल और उनके 28 वर्षीय पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम नौगांव नवी थाना दियोरिया कलां की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक पंचम लाल की पत्नी सुनीता देवी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। बरखेड़ा सीएचसी में पंचम लाल ...