मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी राजमिस्त्री ने पिता-पुत्र के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव हिरनखेड़ा निवासी फूलचंद राजमिस्त्री का काम करते हैं। फूलचंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी को शाम करीब 4:30 बजे वह गांव में ही सरकारी कार्य में इंटर लॉक ईंट बिछा रहा था। आरोप लगाया कि उसी समय करन उर्फ बब्बू और उसके पिता रामप्रसाद आए और खड़ंजे को लेकर गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...