कटिहार, फरवरी 21 -- कोढ़ा, एक संवाददाता प्रखंड के बावनगंज गांव वार्ड संख्या 12 में पिछले दिनों महाकुंभ जाने के दौरान प्रयागराज के समीप सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे एंबुलेंस से शव पहुंचा। शव को देखते ही ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के परिजनों को चीख पुकार देख आम लोगों की भी आंखों से आंसू छलक रहे थे। मृतक पिता मनोज कुमार साह और पुत्र राजा साह के अंतिम दर्शन के लिए रिश्तेदार से लेकर गांव के सभी लोग पहुंचने लगे। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य शिव शंकर सिंह ने बताया कि शव को दाह संस्कार के लिए काढ़ा गोला घाट लाया गया है। मुखाग्नि उनके भतीजे के द्वारा दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...