काशीपुर, अप्रैल 23 -- काशीपुर संवाददाता। पिता-पुत्र के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे बैंक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पैनल से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द का दिया। मामले में परिजनों के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। कुंडेश्वरी निवासी सोमित कुमार (46) पुत्र महक सिंह काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात था। बीते मंगलवार की रात लगभग आठ बजे वह घर के पास स्थित एक सैलून पर किसी काम से गया था। वहां पर सैलून संचालक बाप और बेटे आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। जहां बीच-बचाव के दौरान सोमित कुमार की टोढ़ी में कोई नुकीली चीज लग गई। सिर के पीछे अंदरूनी गंभीर चोट लग गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आए। अस्पताल मे...