देवरिया, जून 28 -- बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर के रहने वाले पिता-पुत्र की मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत की सूचना के बाद सोहनपुर में मातम छा गया। परिजन शव को लाने के लिए हिमाचल प्रदेश रवाना हो गए। बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी प्रदीप वर्मा (52) अपने बड़े बेटे चंदन वर्मा (26) के साथ हिमाचल प्रदेश में मजदूरी का कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार बुधवार को बादल फटने से पिता पुत्र की मौत हो गई। ठेकेदार ने इसकी सूचना गुरुवार को प्रदीप के भाई अमरजीत वर्मा को फोन पर दी। सूचना मिलने के बाद प्रदीप वर्मा का छोटा बेटा नमन वर्मा अपने चचेरे भाई के साथ गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए। प्रदीप वर्मा अपने बड़े बेटे चंदन वर्मा के साथ मजदूरी करने के लिए दो महीना पहले हिमाचल प्रदेश गए थ...