रुद्रपुर, जून 23 -- सितारगंज। बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारने के आरोप में रोडवेज बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को रविन्द्र सिंह राणा निवासी ग्राम तुर्कातिसौर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 20 जून की दोपहर में सितारगंज-खटीमा हाईवे स्थित बघौरी को जाने वाली पुलिया में रोडवेज बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी थी। बाइक पर सवार उनके चचेरे भाई रामनिवास और चाचा जसवंत सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं रविवार देर शाम कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जसवंत सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने पिता-पुत्र के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...