सासाराम, मार्च 16 -- प्रेस वार्ता कर एसपी ने कहा- स्पीडी ट्रायल के तहत दिलाएंगे सजा दुपट्टा, साड़ी, आरोपित का खून लगा टी-शर्ट व चार मोबाइल बरामद डेहरी, एक संवाददाता। अनुमंडल के चुटिया थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड को लेकर सनसनी फैली रही। मां-बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। वहीं कहा जा रहा था कि दोनों की बिजली करंट लगने से मौत हुई है। इस दोहरे हत्याकांड को लेकर एसपी ने डीएसपी वंदना के नेतृत्व में टीम गठित किया। जांच में साफ हुआ कि दोनों की मौत गला घोंट कर हुई है। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ने अपने अपराध कबूल लिए हैं। मीडिया से बात करते बताया कि चुटिया थाना को सूचना मिली कि तिअरा कला पहाड़ी के पास बिजली पावर ग्रिड के बगल की बधार में स्थित सिंचाई हेतु बने मोटर केबिन के पास द...