कौशाम्बी, फरवरी 15 -- सैनी थाना क्षेत्र के कमासिन गांव की रुक्मणी देवी ने बताया कि 25 जनवरी को उसका बेटा पंकज कुमार खीरे की फसल देखने खेतों की ओर गया था। तभी इलाके के ही सैयद राजेपुर निवासी रामनरेश, भूपेंद्र, उधम सिंह, रमेश सिंह, पिंटू व अनुज ने उसकी पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंचे पति भोलानाथ के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पीड़िता की मानें तो घटना की शिकायत तभी पुलिस से की गई थी। सैनी पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर दोनों पक्षों का चालान कर दिया। इससे आरोपियों का हौसला बढ़ गया। वह लगातार पीड़ित कुनबे को धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने दो दिन पहले इसकी शिकायत सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा से की। उनके निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...