फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 14 -- कायमगंज, संवाददाता कायमगंज-अचरा मार्ग पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्र की मंगलवार को एक साथ चिताएं जलीं। करीब देर रात एक बजे हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों के शव सुबह गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। सुबह दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय परिवार में कोहराम मच गया। मेरापुर थाना क्षेत्र के बिछौली गांव निवासी कमलेश मिश्रा और उनके पुत्र आलोक मिश्रा के शव पांचालघाट पर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए, तो पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। दोनों के एक साथ चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गंगा घाट पर कमलेश के पुत्र नितिन ने उन्हें मुखाग्नि दी तो आलोक ...