हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। भ्रष्टाचार की शिकायत करने से खफा मौहर ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत सदस्य और उसके पुत्र का सिर काटकर लाने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी। बाकायदा इसकी पोस्ट भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसकी पुष्टि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित सदस्य ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस के साथ साइबर थाने में की है। बीते माह मौहर निवासी ग्राम पंचायत सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इस शिकायत से नाराज होकर ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शिकायतकर्ता विनोद तिवारी एवं उसके पुत्र का सिर काट कर लाने पर एक लाख रुपये नकद देने की घोषणा कर पोस्ट डाली है। पोस्ट के वायरल होते ही गांव में ह...