भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर), अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मौहर ग्राम प्रधान के फेसबुक अकाउंट से वायरल हुई एक बेहद संवेदनशील और भड़काऊ पोस्ट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्ट में एक ग्राम पंचायत सदस्य और उनके बेटे की तस्वीर लगाई गई है। दोनों का सिर काटकर लाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस घटना ने स्थानीय राजनीति और सामाजिक माहौल में गंभीर तनाव पैदा कर दिया है। इसे आने वाले पंचायत चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। इस विवाद की जड़ मनरेगा योजना में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत है। ग्राम पंचायत सदस्य विनोद कुमार तिवारी इस विवादित पोस्ट के शिकार हुए हैं। उन्होंने कुछ समय पहले मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। विनोद तिवारी का सीधा आरोप है कि ग्राम प्रधान राममिल...