जमुई, फरवरी 25 -- पिता पुत्र का शव पंहुचते ही देखने को लगी लोगों की भीड़ पिता पुत्र का शव पंहुचते ही देखने को लगी लोगों की भीड़ फोटो-21 : शव की देखने के लिए लगी लोंगो की भीड़ जमुई, नगर संवाददाता महाकुंभ से लौटने के दौरान सड़क हादसे की शिकार हुए पिता पुत्र का शव सोमवार की अहले सुबह थाना थाना क्षेत्र के हांसडीह पहुंचा। जहां देखने वालों की भीड़ उमड़ गई। शव को देखते ही मृतक की दूसरी पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी। हालांकि कुछ देर बाद दोनों शव को मृतक के पैतृक गांव मुंगेर जिले के धरहरा ले जाया गया। जहां दोनों पिता पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया। विदित हो कि टाउन थाना क्षेत्र के हंसडीह निवासी महेश राय मूल रूप से मुंगेर जिले के धरहरा के रहने वाले थे, जो पिछले 20 सालों से हांसडीहा स्थित अपने नए मकान में दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे। चार दिन पूर्व वे अपनी ...