उन्नाव, जनवरी 29 -- - बक्सर घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान को दी अंतिम विदाई - बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई के पास सड़क हादसे में चली गई थी जान फोटो संख्या 3, सेना का जवान राजा सिंह और बेटा लक्ष्य फोटो संख्या 4 व 4 ए, मृतक जवान के अंतिम दर्शन को लगी भीड तथा मौजूद सेना जवान सुमेरपुर, संवाददाता । बिहार थाना क्षेत्र के मिल्लीपुर गांव में बुधवार सुबह सेना के जवान और उसके दो वर्षीय बेटे की अर्थी देख लोगों के 'कलेजे दहल उठे। बक्सर घाट पर मासूम के शव को दफन कर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। बिहार थाना क्षेत्र के मिल्लीपुर गांव के रहने वाले सेना में तैनात जवान राजा सिंह (34) पुत्र शिवपूजन सिंह सोमवार को शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात अपनी पत्नी रिशू सिंह, दो वर्षीय बेटे ...