कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पड़ोसी पिता-पुत्रों पर घर में घुसकर अपनी बहू के साथ छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। थाना प्रभारी ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। पश्चिमशरीरा इलाके के पीड़ित ने बताया कि 14 नवंबर को उसकी बहू घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाई अपने पिता के साथ घर में घुस गए। उन्होंने पीड़ित की बहू के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई की। चीख-पुकार पर परिवार के लोग पहुंचे तो आरोपियों ने उनको भी धमकाया। इसके बाद जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पश्चिमशरीरा थाना प्रभारी हरीश तिवारी का कहना है कि अदालत के आदेश पर मुकदमा का...