कौशाम्बी, फरवरी 17 -- पइंसा थाने में सफाई करने वाले की हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोसी पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के मौसेरे भाई ने भूमि व आम के बाग पर कब्जे के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता व उसके एक पुत्र को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गौसेलमपुर निवासी महेश कुमार हेला पइंसा थाने में प्राइवेट सफाई कर्मी था। शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद गांव के बाहर बनी अपनी झोपड़ी में सो गया। परिजन गांव के घर में सोए थे। रविवार की सुबह बेटी सोनम खाना देने पहुंची तो चारपाई पर उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी। हत्यारोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या की थी। मृतक के मौसेरे भाई सुनील कुमार हेला निवासी पइंसा का कहना है कि मौत के घाट उतारे गए महेश जिस भूमि पर झोपड़ी डालकर सोते थे। उस ...