नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कृषि योग्य भूमि का सौदा कर 45 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पिता और उसके दो पुत्रों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। रुपये वापस मांगने पर पीड़ित को आरोपी धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कालकाजी दिल्ली निवासी हिमांशु आहूजा ने बताया कि वह और उनके भाई संजय वर्ष 2021 में जमीन खरीदना चाह रहे थे। इसके लिए हिमांशु ने कई प्रापर्टी डीलर से बात की। इसी दौरान परिचित ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 50 निवासी राजेश बब्बर और उनके दो बेटे तरूण और समीर अपनी तीन बीघा कृषि भूमि बेचना चाहते हैं। इसके बाद हिमांशु तीनों से मिले और भूमि खरीदने की इच्छा जताई। तीनों ने चक वसंतपुर में अपनी तीन बीघा जमीन दिखाई। राजेश ने भूमि संबंधी दस्तावेज भी दिखाए। हिमांशु ने दिसंबर 2...