कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अर्जलीपुर मजरा टेन शाह आलमाबाद निवासी जगन्नाथ ने बताया कि 14 नवम्बर को रुपयों के लेनदेन की बात पर पड़ोसी शिवसागर उसके बेटे बबलू को गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने पिता शिवभवन व भाई छोटेलाल के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इससे पीड़ित के बेटे को गंभीर चोटें आईं। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल का अभी भी इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...