कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि सात सितम्बर को पड़ोसी युवक उसकी 14 साल की बेटी को अपनी बाइक पर जबरन बैठाकर अगवा कर ले गया। इसका उलाहना देने जाने पर आरोपी के भाई व पिता ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। मामले में पिता-पुत्रों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस किशोरी के साथ इन सभी की भी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...