गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम के कैलाशपुरम-दो में पिता पुत्रों और अज्ञात लोगों ने हमला कर पड़ोसी को घायल कर दिया घटना के संबंध में पीड़ित ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्रों और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कैलाशपुरम-दो निवासी अकुल सिंह ने बताया कि पांच अक्तूबर की रात करीब सवा नौ बजे वह रईसपुर की ओर गमले की मिट्टी डालने जा रहे थे। तभी पड़ोसी कृष्णवीर अत्री ने अपनी छत से अचानक भारी सामान फेंककर उनके कंधे पर मारा, जिससे उन्हें चोट आई। जब उन्होंने विरोध किया तो कृष्णवीर ने उनकी मां के साथ गाली-गलौज की और डंडे से हमला करने नीचे आ गया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। पीड़ित के अनुसार कुछ समय बाद कृष्णवीर अत्री अपने दोनों बेटों और करीब 20 ...