सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- दोस्तपुर, संवाददाता थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा गांव में मंगलवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की पिटाई कर दी गई। घटना को लेकर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खालिसपुर दुर्गा गांव निवासी अजीत चौहान पुत्र राम मोही चौहान सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल स्थित एक जलपान की दुकान पर टाइल्स लगा रहा था। इसी दौरान गांव के राजाराम पुत्र सूकन चौहान मौके पर पहुंचे और अजीत को दुकान से बुलाकर गाली-गलौज करते हुए मारने लगे। किसी तरह भागकर जब अजीत अपने घर पहुंचा तो राजाराम अपने पुत्रों रमेश, राजेश और रजनीश चौहान के साथ वहां भी पहुंच गया और फिर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान रमेश ने मोटरसाइकिल की चाभी से अजीत के चेहरे पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के ...