रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पिता-पुत्र पर एक पुलिसकर्मी पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भूत बंगला वार्ड 6 निवासी अजीम खान पुत्र रईस खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है। बीते शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वह अपने भूत बंगला स्थित घर जा रहे थे। रास्ते में जीशान मियां नाम के युवक की दुकान है। आरोप है कि दुकान के पास पहुंचते ही जीशान, उसके भाई और पिता ने उनको घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि इसका विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोहल्ले के लोगों के एकत्र होने पर वे जान से मारने की धमकी देकर भाग ...