बदायूं, जुलाई 22 -- काम का एडवांस लेने के बाद भी कारपेंटर द्वारा काम पर न जाने की शिकायत करने पर कारपेंटर व उसके भाई व पिता ने गृहस्वामी के साथ मारपीट कर दी। जिसमें गृह स्वामी घायल हो गए। पीड़ित ने तीनो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कई निवासी खालिद ने अजीम कारपेंटर को नदीम ठेकेदार के यहां काम दिलाया था। एक दिन काम करने के बाद अजीम काम पर नहीं गया और एडवांस भी ले आया। जब इसकी शिकायत करने खालिद और नदीम उसके पास पहुंचे। तभी कारपेंटर अजीम उसके भाई मुअज्जिम और पिता हलीम में मारपीट का नदीम को घायल कर दिया। पीड़ित ने तीनों का नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...