फरीदाबाद, जुलाई 28 -- फरीदाबाद। एनआईटी महिला थाना क्षेत्र में रह रही एक किशोरी ने एक व्यक्ति समेत उनके दो पुत्रों पर दुष्कर्म, छेड़छाड़ आदि का आरोप लगाया है। पुलिस पॉक्सो व अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता मूलरूप से नूंह की रहने वाली है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ एनआईटी महिला थाना क्षेत्र में रहती है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को वह किसी काम से कहीं जा रही थी। इस दौरान एक युवक उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां तक कि उसके पिता ने अपने एक अन्य बेटे के साथ मिलकर छेड़छाड़ की। फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...