पीलीभीत, मई 29 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कमालू निवासी लालबहादुर ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि 20 नवंबर 2024 में अपनी पुत्री को बाइक पर बैठाकर ट्यूशन के लिए छोड़ने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के दिनेश चंद्र, नन्हीं देवी, परमेश्वरी दयाल, सुनील, विवेक, धीरज, शिवम ने लाठी-डंडे व सरिया से मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की नीयत से सरिया से कई वार किए, उसका हेलमेट भी टूट गया। वह बुरी तरह चोटिल हो गया। उसकी पुत्री ने बचाने का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसने इसकी शिकायत डायल 112 पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल कराया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मारपीट की रंजिश लेनदेन का विवाद है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर द...