हापुड़, मई 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में दबंगों ने पिता पुत्री को रास्ते में रोक लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने पुत्री का हाथ पकड़ कर नुकीली चीज से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सिखेड़ा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह पुत्री के साथ बाइक से सवार होकर बाहर जा रहा था। रास्ते में नरदेव, गोविंदा और रवि ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुत्री को लेकर वहां से निकल गया। वापस आते समय दोबारा जबरदस्ती करके रोक लिया और गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। पुत्री के विरोध करने पर हाथ पकड़ा और नुकीली चीज से हमला कर घायल कर दिया। लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इसके बाद पुत्री को पास के निजी अस्पताल मे...