बिजनौर, जून 6 -- भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गांव उमरपुर आशा में भूमि विवाद के चलते दो सगे भाइयों में तीन जून की रात्रि को संघर्ष हो गया था। जिसमें प्रद्युम्न ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी भतीजी रिंकी को घायल कर दिया था। बेटी को बचाने के प्रयास में पिता अनिरुद्ध भी गम्भीर घायल हो गया। गंभीर हालात को देखते हुए रिंकी को मेरठ तथा उसके पिता को बिजनौर रेफर कर दिया था। घायल अनिरुद्ध के पुत्र सहदेव की तहरीर पर पुलिस ने प्रद्युम्न उसकी पत्नी राधा, पुत्र नकुल व अर्जुन सहित अवनीश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच के दौरान एक अन्य आरोपी मनोज पुत्र रमेश का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने मुकदमा तरमीम किया। कार्यवाही करते हुए हमले में प्...