देवरिया, अक्टूबर 13 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के रजडीहा गांव में दो दिन पूर्व पिता व उनके बेटी पर गांव के ही दो लोगों द्वारा चाकू से हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के रजडीहा गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर पुत्र स्व. रामनाथ राजभर ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि दो दिन पूर्व गांव दो लोगों ने मेरी बेटी लक्ष्मीना के बाह पर चाकू से हमला कर दिए। जब शोर सुनकर मैं पहुंचा तो उन लोगों ने मेरे सर व पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे पिता व बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज सीएचसी सलेमपुर पर हुआ। इस मामले में पुलिस पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर गांव के रवि व वीरेन्द्र पुत्र गण हरिलाल के विरुद्ध धारा 351(3), 352, 115(2) के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...