सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खंभे से बांध कर तीन किशोरों की पिटाई के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। इसमें पिता व पुत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छेड़खानी व अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना को जोड़ा जा रहा है। हांलाकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक किशोरी कह रही है कि जन्माष्टमी के दिन घर के बगल रात में कार्यक्रम चल रहा था, जहां से शौच के लिए थोड़ा बगल में चली गई। तभी स्कूटी सवार दो लोग उसे जबरन बैठा लिए और बाग में लेकर चले गए जहां एक पहले से मौजूद था। वहां पर ले जाने के बाद तीनों ने उसके साथ अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और तीनों से उसे छुड़ाया। जहां से वह घर भाग कर आई और अपन...