देहरादून, फरवरी 27 -- फोटो देहरादून। डिफेंस कॉलोनी निवासी रिटायर्ड कर्नल रामभरोसे बिष्ट व उनकी बेटी शिखा बिष्ट ने देहदान, नेत्रदान एवं अंगदान का संकल्प लिया है। उनकी बेटी सेंट जोसेफ एकेडमी में शिक्षिका हैं। दधिचि देहदान समिति अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि समिति सदस्य राकेश राणा ने डिफेंस कॉलोनी जाकर दोनों का संकल्प पत्र भरवाया। अध्यक्ष ने कहा कि समिति नौ मार्च को अपना चतुर्थ स्थापना दिवस मना रहा है, इसमें संकल्प लेने वालों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी निलेश आनंद भरने और महापौर सौरभ थपलियाल आदि मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...