फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- सिरसागंज, । जमीन पर सो रहे पिता पुत्री को सोमवार की रात्रि में सांप ने डस लिया। परिजन पिता पुत्री को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता को प्राथमिक उपचार देने के बाद इटावा रेफर कर दिया है। वहीं लोगों ने सांप को पकड़कर मार डाला। मामला थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम रूचन मानिकपुर का है। यहां के निवासी 32 वर्षीय राहुल अपनी 6 वर्षीय बेटी मोनिका के साथ जमीन पर सो रहे थे। तभी सोमवार की रात्रि लगभग 3 बजे सांप आया और उसने पिता पुत्री दोनों को डस लिया। जैसे ही उन्हें अहसास हुआ तो परिवार में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने सांप को ढूंढा और उसको मौके पर मार डाला। वहीं, परिजन तुरन्त पिता पुत्री को लेकर अस्पताल गए और प्राथमिक उपचार दिलवाया। इसके बाद बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता ...