रुडकी, सितम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी कट के पास दो सप्ताह पूर्व एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पिता और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर जिले के थाना छपार के ग्राम बरला निवासी महबूब अली 30 अगस्त को अपनी पुत्री शहजादी को दवाई दिलाने के लिए मंगलौर आ रहे थे। जब वह अपनी बाइक से लिब्बरहेड़ी कट के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महबूब अली और उनकी पुत्री शहजादी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में शहजादी के सिर में फ्रैक्चर हो गया और उनके पैर की हड्डी दो जगह से टूट ग...