बुलंदशहर, जनवरी 16 -- अरनिया थाना क्षेत्र के गांव मुनी निवासी विमलेश ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गुरुवार को उनके पिता खेमचंद घर से खुर्जा के लिए जा रहे थे। जहां कुछ लोग गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। उनके पिता को गिल्ली लग गई। जिस पर उन्होंने गिल्ली अपने पास रख ली। जिस पर आरोपियों ने उनके पिता को घेर लिया और धमकियां दी। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। झगड़े में दोनों को चोट आईं। थाना प्रभारी रितेश सिंह ने बताया कि शाहरुख सहित दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...