आजमगढ़, जनवरी 3 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोटिला बाजार में ट्रक के टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्री की मौत से उसके गांव अहियाई में मातमी सन्नाट पसरा हुआ है। गांव में महिलाओं के रोने की आवाजे आ रही हैं। घटना के बाद लोग शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं। रानी की सराय थाने के अहियाई गांव निवासी प्रमोद चौहान की बेटी सानवी करीब एक माह से बीमार चल रही थी। जिससे उसे कमजोरी हो गयी थी, इस समय वह बुखार से पीड़ित थी। प्रमोद अपनी बेटी और पत्नी सीमा चौहान के साथ घर से दवा के लिए निकला था। गांव में जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली, आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद लोग मंडलीय अस्पताल पहुंचे। शाम को प्राथमिक उपचार के बाद प्रमोद चौहान की पत्नी सीमा घर पहुंची। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। महिलाओं...