सीतापुर, जून 9 -- पिसावां। मैगलगंज में हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्री के शव जब गांव लाये गए तो पूरा गांव रो पड़ा। शनिवार शाम पिसावां थाना के अमरैया निवासी हरिप्रसाद (33), पत्नी पम्मी और चार वर्षीय बेटी प्रांशी के साथ लखीमपुर के सरैया गांव से वापस लौट रहे थे। मैगलगंज कट पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने हरिप्रसाद व प्रांशी चार वर्ष को मृत घोषित कर दिया और पम्मी को जिला अस्पताल रेफर दिया। उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। रविवार को जब पोस्टमार्टम के बाद पिता व पुत्री के शव गांव पहुंचे तो सैकड़ों लोगों की आंखें नम थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...