शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। तिलहर क्षेत्र के निजामगंज निवासी रामगोपाल ने अपने पिता पर हुए कथित जानलेवा हमले के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। रामगोपाल ने पत्र में उल्लेख किया कि उसने 2 मई को तिलहर थाने में अपने पिता पर हमले के संबंध में तहरीर दी थी, जिस पर 16 मई को बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 115(2) में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत कर 20 मई को रामगोपाल, उसके पिता और भाई के खिलाफ ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामगोपाल ने दावा किया है कि आरोपियों द्वारा साक्ष्य नष्ट करने और गवाहों को डराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उसे जान का खतरा बना हुआ है। उसने एसपी से मांग की है कि ...