पलामू, मई 4 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के परता गांव निवासी आरती देवी ने अपने पति के विरुद्ध दुधमुंही बेटी की हत्या करने का आरोप लगाई है। हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के बाद शव को तीन दिन बाद शनिवार को कब्र से निकलवाकर कर पोस्मार्टम के लिए रांची भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य कई बिंदुओं पर भी छानबीन की रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामला का खुलासा संभव हो सकेगा। हैदरनगर थाना में आवेदन देकर पीड़िता ने बताया है कि उनकी छह माह की बेटी 27 अप्रैल की सुबह पिता के बगल में मृत पाई गई थी। 26 अप्रैल की रात पति व पत्नी घर में सो रहे थे। सुबह जगने के बाद चूल्हा चौका में जुट गई। काफी देर तक बच्ची के नहीं उठने पर देखने गई तो पिता के बगल में मृत मिली। उनके मायके के लोग 27 अप्...